जलवितरण और हाऊस सर्विस कनेक्शन पाईप्स व फिटिंग्स
जल वितरण एवं हाऊस सर्विस कनेक्शन के लिये पीई पाईप्स व फिटिग्स की अनुसंशा की गई है, जल जनोपयोगी सेवाओं द्वारा पेय-जल प्रदाय, एचडी/एमडी, पीई 80 और पीई 100 ग्रेड, आयएसओ 4427/1996 के अनुरूप निर्मित, पूर्णतया लीकप्रुफ और संक्षारण प्रतिरोधक पाईप्स के माध्यम से किया जाना चाहिये। यह सर्व विदित सत्य है कि जमीन, जहाँ पाइप गाडे या दबाये जाते है, संक्षारक प्रकृति की होती है और उससे पारम्पारिक संक्षारण बहुत जल्दी आरंभ हो जाता है। इसके अलावा अंडर ग्राऊंड केबल से विद्युत लीकेज तथा रसायन के छलकने से पाईप लाइन में से सिवरेज और ड्रेनेज के लीकेज से पारम्पारिक पाइप में रसायनिक संक्षारण आरंभ हो जाता है। उपचारित पानी में घुलित ऑक्सीजन और क्लोरीन से अंदरूनी संक्षारण तेजी से होने लगता है।
जैन एचडी / एमडी पॉलिइथेलिन पीई 80 ग्रेड पाइप आइएसओ 4427 व आइएस 4984 के अनुरूप 1600 मिमि व्यास तक सभी क्लास और प्रेशर रेंज में उपलब्ध है। इन पाइप्स का इन्स्टालेशन आसान है और जॉइन्टस बट वेल्डेड जॉइन्टस है जो कि पाइप से ज्यादा मजबूत होते है। हाऊस सर्विस कनेक्शन के लिये टॅपिंग (निकासी) भी लीकप्रुफ टेपिंग-टी व सेडल्स के जरिये बहुत आसान कर दी गई है। जैन एचडी/एमडी पीई पाइप से पूर्ण वितरण और हाऊस सर्विस कनेक्शन न केवल समाज को सर्व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है बल्कि अमूल्य पेयजल को परेषण हानि से बचा सकते है।