Home > कंपनी > Quality, Environment, Occupational Health and Safety Policy Jain Plastic Park

Quality, Environment, Occupational Health and Safety Policy Jain Plastic Park

हम जैन प्लास्टिक पार्क में ग्राहक के पूर्ण संतोष गुणवत्ता श्रेष्ठता, बाजार में अग्रणीयता एंव पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन सहयोगियों व परिसर के अन्य लोगों के स्वास्थ्य एंव सुरक्षा के प्रति व्यवसायिक स्वास्थ्य एंव सुरक्षा व्यवस्थापन कार्य शैली से करने के लिये प्रतिबद्ध है।

इस प्रतिबद्धता का पालन करने के लिये;

  • उत्पादन, प्रदाय, स्थापना एंव गुणवत्तापूर्ण उत्पादन का प्रतिस्पर्धी व उचित कीमत पर प्रदायगी समयबद्धता के साथ करेंगे।

  • प्राकृतिक संसाधनों जैसे पानी, लकडी का संरक्षण प्लास्टिक पाइप्स, माइक्रो इरिगेशन सिस्टम जल प्रबन्धन के लिये व प्लास्टिक शीट्स को भवन निर्माण विज्ञापन व औद्योगिक में लकडी की बचत के लिये, उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।

  • कृषि उत्पादनों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सीमित साधनों का सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली संरक्षित खेती के माध्यम से उपयोग करते हुये वृद्धि।

  • प्रसंस्करण जनित कचरा, अपशिष्ट का कच्चेमाल, ऊर्जा, पानी अन्य संसाधन का सीमित उपयोग करते हुये प्रसंस्करण जनित धूल कचरा, शोर आदि पर नियन्त्रण और रोकथाम

  • चोंट, अपघात और अस्वास्थ्यकारी व जोखिम का आकलन करते हुये योग्य कार्यवाही, प्रबन्धन, जाँच व विश्लेषण।

  • गुणवत्ता के प्रति जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एंव सुरक्षा के लिये सभी को प्रशिक्षण, प्रदर्शन व संचार के अन्य माध्यम उनको कार्यदक्षता के साथ प्रतिबद्धता निर्माण करना।

  • वर्तमान में लागू गुणवत्ता, पर्यावरण, व्यवसायिक, स्वास्थ्य एंव सुरक्षा, वैधानिक और अन्य आवश्यक औपचारिकताएँ जो गुणवत्ता, पर्यावरण व्यवसायिक स्वास्थ्य एंव सुरक्षा के परिपालन की सुनिश्चितता।

  • गुणवत्ता, पर्यावरण, व्यवसायिक स्वास्थ्य एंव सुरक्षा कार्य क्षमता का पुनरालोकन आर्थिक रुप से योग्य तकनीक को अपनाते हुये सतत सुधार।

इस नीति को उन सभी लोगों को प्रसारित की जावेगी जो संस्था के अन्तर्गत या नियन्त्रण में कार्यरत है तथा उनसे यह अपेक्षित है कि उन्हें पूर्ण रूप से अवगत करा देने के बाद अपने व्यक्तिगत उत्तरदायित्वों को जनसाधारण व निवेदन करने पर अन्य लोगों को उपलब्ध करवायेंगे।

गुणवत्ता, पर्यावरण, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा नीति जैन प्लास्टिक पार्क [English] [Marathi] [Hindi]

 

प्रधान कार्यालय
जैन प्लास्टिक पार्क, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 6
जलगांव (425 001)
महाराष्ट्र, भारत.
दूरभाष: +91 257 225 8011
फैक्स: +91 257 225 8111

 

छोटे विचार, बिग क्रांति .